नाटक सबसे बड़ा रुपैया और उतरन का मंचन

एक्टिंग वर्कशॉप संपन्न

नाटक सबसे बड़ा रुपैया और उतरन का मंचन

अनन्य सोच, जयपुर।

पीपुल्स मीडिया थिएटर के  बैनर तले पिछले 45 दिन से आयोजित एक्टिंग वर्कशॉप के समापन समारोह में शुक्रवार की शाम उर्दू के मशहूर अफसानानिगार कृष्ण चंदर और वाजिदा तबस्सुम की कहानियों पर केंद्रित दो नाटक  सबसे बड़ा रुपैया और उतरन रवींद्र मंच के स्टूडियो थिएटर में मंचित किए गए। अशोक राही के निर्देशन में खेला पहला नाटक सबसे बड़ा रुपैया एक घमंडी पैसे वाले करोड़पति गणपत भाई की कथा है, जो अखबारों में ऐलान करवाता है कि जो 50 जूते खाएगा उसे ₹10000 इनाम मिलेंगे और देखते-देखते हजारों की भीड़ जमा हो जाती है। वाजिदा तबस्सुम की कहानी उतरन एक स्वाभिमानी युवती चमकी की मनोवैज्ञानिक दास्तां है जो अपने मालिक की पुत्री की उतरन पहनते पहनते दुखी हो जाती है और फिर उसे एक अजीबोगरीब इंतकाम लेती है। इन नाटकों में पहली बार अभिनय कर रहे वैभव डोडा ,जितेश सहारण, अजय कुमार ,सत्येंद्र सिंह केशव सिंह, गौरव यादव ,अतुल गुप्ता ,

कृष्ण कुमार ,जितेंद्र पवांर ,अभिषेक, रेनू जुनेजा ,मोहम्मद अनस ,एकता, सौरभ ,शिवम वर्मा ने अलग-अलग किरदार निभाए।