Jayshree Periwal International School: विदाई समारोह में स्टूडेंट्स ने स्कूल की यादों को सहेजा

Jayshree Periwal International School: विदाई समारोह में स्टूडेंट्स ने स्कूल की यादों को सहेजा

Ananya soch: Jayshree Periwal International School

अनन्य सोच। Jayshree Periwal International School: विदाई समारोह में वर्ष 2024 में कक्षा 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स ने स्कूल से जुड़ी पुरानी यादों और उमंगों को सहेजा. थीम 'ऑस्कर नाइट:सेलिब्रेटिंग आवर स्टार स्टूडेंट्स' पर आयोजित विदाई समारोह में ग्रेज्युएट होने वाले सीनियर स्टूडेंट्स की उल्लेखनीय उपलब्धियों और योगदान को सराहा गया. यह मौका था जयपुर के Jayshree Periwal International School (jpis) के 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित विदाई समारोह का. 

समारोह की शुरुआत में विद्यालय के निदेशक आयुष पेरीवाल और आकृति पेरीवाल, कक्षा 11वीं के स्टूडेंट्स व सभी शिक्षकों ने समारोह में स्टूडेंट्स का स्वागत किया. इस अवसर पर निदेशक आयुष पेरीवाल ने बच्चों की उपलब्धियां बताते हुए उनकी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इन स्टूडेंट्स ने उत्कृष्ठ विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने के साथ-साथ शैक्षणिक और सहभागी गतिविधियों में अपना शत प्रतिशत देकर विद्यालय का मान बढ़ाया है. 

समारोह का आयोजन थीम 'ऑस्कर नाईट' के अनुरूप था, जिसमें ग्लैमर और चकाचौंध से भरपूर माहौल ने सभी को मंत्र मु्ग्ध कर दिया. वहीं समारोह में स्टूडेंट्स द्वारा गायन, वादन, नृत्य और संगीत की बेहतरीन प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया. इस दौरान कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स को विभिन्न श्रेणियों में पुरूस्कृत भी किया गया. कक्षा 12वीं के सभी स्टूडेंट्स का मानना था कि स्कूल से जुड़ी यादें उन्हें हमेशा विद्यालय के करीब होने का अहसास कराएंगी.