Correlation Art Exhibition: राजस्थान के कलाकारों की दिल्ली में कला प्रदर्शनी कल

Ananya soch: Correlation Art Exhibition

अनन्य सोच। Correlation Art Exhibition: राजस्थान के सात कलाकारों की पेंटिंग और मूर्तियों का प्रदर्शन " कॉरिलेशन" नामक कला प्रदर्शनी 25 फरवरी से 2 मार्च तक गैलरी न.7 ललित कला अकादमी, नई दिल्ली में होगा. प्रदर्शनी का उद्घाटन 25 फरवरी रविवार को सांय 5.30 बजे मुख्य अतिथि प्रो. बिमान बिहारी दास (AIFACS गैलरी के निदेशक और पद्मश्री से सम्मानित) तथा डॉ. ज्योति टोकस (क्यूरेटर और उप निदेशक प्रशासन और वित्त, नगमा) के करकमलों द्वारा किया जायेगा. विशिष्ट अतिथि के रूप में विजेन्द्र शर्मा रहेंगे. अन्य अतिथिगणों में एस. दिलीप हितकारी, अमित दत्त, रूप चंद, प्रयाग शुक्ल, महेंद्र कुमार लूथरा मौजूद होंगे. इस कला प्रदर्शनी में रवि कुमार (जयपुर), श्वेता नैना (जयपुर), मंगलदीप कोटी (श्री गंगानगर), डिम्पल चण्डात (उदयपुर), इकबाल खान (झुंझुनूं), शिव कुमार ( सीकर), अजय यादव (अलवर) द्वारा कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जाएगा.