विधार्थियों ने पेंटिंग में दिखाया टैलेंट

विधार्थियों ने पेंटिंग में दिखाया टैलेंट

अनन्य सोच। राजस्थान ललित कला अकादमी के तत्वावधान में 17 वें अंतरराष्ट्रीय कलापर्व क्रेयॉन्स-2023 टोंक कला पर्व में निम्स यूनिवर्सिटी के visual art department के सहायक व्याख्याता वीरेंद्र प्रताप सिंह और विभाग के विधार्थियों ने भाग लेकर पेंटिंग बनाई.

कला पर्व मे आए सभी प्रतिभागियों ने विधार्थियों के कार्य को सराहा व विधार्थियों ने डेमोस्ट्रेन में मनोज दास वरिष्ठ कलाकार ठाणे, सुमित्रा अहलावत वरिष्ठ कलाकार (पंजाब), निरूपमा सिंह वरिष्ठ कलाकार (केंद्रीय यूनिवर्सिटी, हिमाचल प्रदेश), बी.के.नर बहादुर (वरिष्ठ कलाकार, नेपाल), कला चर्चा ताराचंद शर्मा (संयोजक, कला चर्चा ट्रस्ट) इत्यादि से कला पर चर्चा की.

कला पर्व के अंतिम दिन निर्णायक मंडल द्वारा निम्स यूनिवर्सिटी की MVA छात्रा अपूर्वा मिश्रा को उसकी कलाकृति Hide birdlife के लिए प्रथम स्थान और BVA की छात्रा कंचन को फड़ आर्ट "कथा" के लिए सांत्वना सम्मान मिला और अन्य विधार्थियों जिनमे BVA से सचिन, इशिका कुमारी, अनंत्तिका कुमारी, किरण कोली, विशाल मित्तल,कनिका चौधरी, कोमल सिंह, देवांशी अग्रवाल, राज सोलंकी को मेडल और सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया.