Super Woman and Super Hero Awards: 70 से अधिक कैटेगरीज में 130 बेस्ट अचीवर्स को मिला अवॉर्ड
Super Woman and Super Hero Awards: बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री रहीं सेलिब्रिटी गेस्ट भाग्यश्री सहित आर्मी ऑफिसर्स ने किया अवॉर्डीज का सम्मान। -देश के हर कोने से जयपुर आए टॉप अचीवर्स, ग्रैंड अवॉर्ड नाइट सेरेमनी में लोगों ने किया एंजॉय।
Ananya soch: Super Woman and Super Hero Awards
अनन्य सोच। Super Woman and Super Hero Awards: Forever Star India Awards की ओर से एवं Intralife Pharma, Satya Furniture और Forever Leaves के सहयोग से Women's Day Celebration Theme के साथ आयोजित हुए Award Ceremony "सुपर वुमन एंड सुपर हीरो अवॉर्ड्स 2024 सीजन 5" (Super Woman and Super Hero Awards) का आयोजन बीटू बायपास स्थित Entertainment Paradise में हुआ. अवार्ड समारोह में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bollywood actress Bhagyashree) ने शिरकत की. इस मौके पर कुछ आर्मी ऑफिसर्स, शहर के जाने माने नेता एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे. सभी ने मिलकर भारत के हर कोने से जयपुर आए 130 Best Achievers को ट्रॉफी, मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.
शो ऑर्गनाइजर राजेश अग्रवाल, डायरेक्टर जया चौहान और शो डायरेक्टर दीप्ति चौधरी ने बताया कि महिला शक्ति के संदेश को देते हुए वूमेंस डे की थीम पर इस सीजन को डिजाइन किया गया है.
इस शो का उद्देश्य इस मंच के माध्यम से हर एक अचीवर को ग्लोबल पहचान उपलब्ध करवाना है. देश के कोने कोने से जयपुर आए टोटल 130 अवॉर्डीज को बिजनेस, फैशन, एजुकेशन, एस्ट्रोलॉजी, डॉक्टर, स्पोर्ट्स, मेडिकल, लाइफस्टाइल, साइंस, नेचर, आर्ट एंड कल्चर, साहित्य, सोशल वर्कर जैसी 70 से अधिक कैटेगरीज में अवॉर्डीज को सम्मानित किया गया है. इस अवॉर्ड शो में जयपुर के अलावा मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, इटानगर, हैदराबाद जैसे शहरों से लोगों ने पार्टिसिपेट किया.
शो के दौरान वायलिन प्ले और कैलेंडर लॉन्च जैसी एक्टिविटीज भी देखने को मिली.
सेलेब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपनी मोटिवेशनल स्पीच से अवॉर्डीज की हौसला अफजाई की और उनके अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी. इस कार्यक्रम के दौरान स्पेशल गेस्ट के तौर पर कर्नल प्रताप सिंह राठौड़ और मेजर विजी मौजूद रहे। इवेंट को एंकर अजीत द्वारा होस्ट किया गया.