New Delhi Film Festival: फिल्म फेस्टिवल 28 मार्च को नई दिल्ली में

New Delhi Film Festival: फिल्म फेस्टिवल 28 मार्च को नई दिल्ली में

Ananya soch: Jaipur International Film Festival Trust

अनन्य सोच। New Delhi Film Festival: Jaipur International Film Festival Trust द्वारा आयोजित New Delhi Film Festival के 7वें संस्करण का आयोजन 28 मार्च को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (India International Center new delhi)में किया जाएगा.

New Delhi Film Festival के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया की फेस्टिवल को 52 देशों की 655 फ़िल्में प्राप्त हुई थी. इनमें से 20 देशों की 102 फिल्मों का चयन हुआ है.

भारत से 73 और विदेश से 29 फ़िल्में हैं. चयनित फिल्मों में 37 फूल लैंथ फीचर फिक्शन, 10 फूल लैंथ डाक्यूमेंट्री फीचरएक फूल लैंथ एनिमेशन फीचर, 35 शॉर्ट  फिक्शन, 7 शॉर्ट डाक्यूमेंट्री, 2 मोबाइल शार्टएक सॉन्गऔर 9 स्टूडेंट फ़िल्में शामिल हैं.

समारोह में 28 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टॉप अवार्डेड फिल्मों की स्क्रीनिंग  सी. डी. देशमुख ऑडिटोरियमइंडिया इंटरनेशनल सेंटर में जाएगी.

इसी दिन अपराह्न 3 :00 बजे से अवार्ड सेरेमनी आयोजित होगी. समारोह में भाग लेने के लिए film festiwal की वेबसाइट पर डेलीगेट रजिस्ट्रेशन ओपन है.