The play Clinic: लालच ने डॉक्टर को बना दिया मानव अंगों का तस्कर

रवींद्र मंच पर हुआ नाटक क्लिनिक का मंचन।

The play Clinic: लालच ने डॉक्टर को बना दिया मानव अंगों का तस्कर

Ananya soch:The play Clinic

अनन्य सोच।The play Clinic: क्लिनिक खुलता है और मरीजों का आने का सिलसिला शुरू होता है. फिर सामने आती है मानव अंगों की तस्करी, जिसे कलाकारों ने बहतरीन ढंग से पेश करते हुए समाज में मैसेज दिए. मौका था आगाज द अमेजिंग रंगमंच ग्रुप की प्रस्तुति "क्लिनिक" नाटक का. रवींद्र मंच पर हुए नाटक का निर्देशन डॉ. बुलबुल नायक ने किया. वहीं लेखक फिरोज मिर्जा रहे. 

उन्होंने बताया, कि किस तरह से आजकल शहरों में गली-मोहल्ले में क्लिनिक्स की संख्या बढ़ रही है. जहां मरीजों का सही से इलाज नहीं होता। नाटक में दर्शाया कि एक डॉक्टर है जिसे अधूरा ज्ञान है.

फैल होने के बाद भी खोला क्लिनिक:

वे डॉक्टर पढ़ाई के दोरान फैल हो जाता है लेकिन घर चलाने के लिए छोटा सा क्लिनिक खोल लेता है. उसके बाद भी डॉक्टर का सही से गुजारा नहीं होता. डॉक्टर बड़े अस्पतालों में जाकर बड़े डॉक्टर्स से अपनी जान-पहचान बनाता लेता है और अपने क्लिनिक में ब्लड कैंप लगाता है. बड़ी संख्या में लोग क्लिनिक आते हैं और ब्लड डोनेट करते हैं. 

डोनेशन का ब्लड पैसों में बचा:

पैसों के लालच मे डॉक्टर बड़े अस्पतालों को डोनेट किया हुआ ब्लड मोटे पैसों में बेच देता है. जिससे डॉक्टर का लालच और बढ़ जाता है। फिर एक दिन नेत्रदान का कैंप लगाया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में जनता नेत्रदान करने के लिए फॉर्म भरती है. डॉक्टर का लालच इतना हो जाता है कि मरीजों की किडनी, हार्ट, आखें, फेफड़े निकाल पैसों में बेचने लगता है और क्लिनिक का डॉक्टर मानव अंग तस्कर बन जाता है. बड़े-बड़े अस्पताल में डॉक्टर मानव अंगों की तस्करी करना शुरू कर देता है. मानव अंगों का व्यापार देश में तेजी से फैल चुका है. 

कलाकारों ने दिया संदेश:

निर्माता-निर्देशक ने बताया, कि अगर किसी व्यक्ति को जानवर काट ले तुरंत अच्छे डॉक्टर से इलाज कराए नाटक में दिखाया है. ऐसे में सर्दी, बुखार, खासी, उल्टी अन्य बीमारी हो तो बड़े अस्पताल में दिखाए क्योंकि सरकार ने बड़े सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क सेवाएं दी हैं. ब्लड डोनेट कैंप मे जाने से पहले जान ले कि कहीं आपका डोनेट किया हुआ ब्लड का सौदा तो नहीं हो रहा. 

इन कलाकारों ने किया अभिनय:

डॉ. बुलबुल नायक, खुशबू आसुदानी, मनन आसुदानी, देवांग सैनी, अनूप गुप्ता, करन सोनी, राजेश्वरी भातरा, सोनिया आचार्य, राकेश सोनी, हिमांशू सोनी, पदम मान, रोहित बुलानी.