International Level Beauty Pageant "Forever Miss, Mrs and Miss Teen 2024: मिस, मिसेज एवं टीन कैटेगरी के 5000 कैंडिडेट्स में से 200 प्रतिभाशाली मॉडल्स का हुआ फाइनल सिलेक्शन
200 एपिसोड्स की सीरीज के साथ सिटी विनर्स क्राउनिंग एवं सिटी फिनाले का होगा आयोजन -बॉलीवुड एक्टर राहुल देव देंगे 200 फाइनलिस्ट्स को स्पेशल ट्रेनिंग सेशन। -सितंबर में आयोजित होने वाली सिटी विनर्स की क्राउनिंग सेरेमनी के जरिए होगी पेजेंट की ऑफिशियल शुरुआत। -शहर में ग्रैंड स्टूडियो सेटअप कर देशभर की टैलेंटेड पार्टिसिपेंट्स की होगी क्राउनिंग, मिलेगा ग्लोबल एक्सपोजर।
Ananya soch: International Level Beauty Pageant "Forever Miss, Mrs and Miss Teen 2024
अनन्य सोच।International Level Beauty Pageant "Forever Miss, Mrs and Miss Teen 2024: Forever Star India की ओर से 6 से 8 सितंबर को International Level Beauty Pageant "Forever Miss, Mrs and Miss Teen 2024 की City Winners Crowning Ceremony व सिटी फिनाले का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस व सैश क्राउन रिवील सेरेमनी का आयोजन बुधवार को शहर के बनी पार्क स्थित होटल माइलस्टोन 251 में किया गया.
इस दौरान पेजेंट के फाउंडर, डायरेक्टर और टीम मेंबर्स उपस्थित रहे और सभी ने इस इवेंट से जुड़ी जानकारियां मीडिया से साझा की. मॉडल्स को दिए जाने वाले सैश, क्राउन, मोमेंटो और हैंपर का फर्स्ट लुक रिवील किया गया.
शो आयोजक फॉरएवर स्टार इंडिया के सीईओ एवं फाउंडर राजेश अग्रवाल ने बताया कि वर्ल्ड में पहली बार फिनाले की क्राउनिंग लाइव सीरीज के रूप में पेश होने जा रही है जिसका शहर में एक ग्रैंड स्टूडियो सेटअप लगाकर इंडिया के अलग अलग शहरों में क्राउनिंग की जाएगी. इस शो की 200 एपिसोड्स की सीरीज द्वारा पार्टिसिपेंट्स को ग्लोबल पहचान मिलेगी. इस सेरेमनी के जरिए हर एक विनर अपने शहर में ही नहीं बल्कि दुनिया में खुद को प्रूव कर पाएगी और इस सेरेमनी का एपिसोड उसकी लाइफटाइम मेमोरी के तौर पर गूगल पर टॉप रैंक करेगा. इस सेरेमनी में 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके एवं 17 से अधिक अवॉर्ड जीत चुके बॉलीवुड एक्टर राहुल देव 200 फाइनलिस्टस मॉडल्स को स्पेशल ट्रेनिंग देंगे.
इस मेगा ब्यूटी पेजेंट के सबसे पहले चरण में सितंबर में होने वाली सिटी विनर क्राउनिंग राउंड का आयोजन किया जाएगा. पेजेंट के इस पहले चरण में पूरे देशभर से मिस, मिसेज और टीन कैटेगरी की 200 प्रतिभागियों की क्राउनिंग की जाएगा. टोटल 5000 कैंडिडेट्स में से इन 200 टैलेंटेड पार्टिसिपेंट्स का सिलेक्शन किया गया है.
उन्होंने आगे बताया कि इस क्राउनिंग सेरेमनी में 200 एपिसोड्स की सीरीज बनाई जा रही है जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस एपिसोड्स की सीरीज में सिटी विनर्स की क्राउनिंग के साथ साथ सुपर हीरो एवं सुपर वुमन अवॉर्ड के बेस्ट अचीवर्स के कुछ एपिसोड्स भी इस सीरीज में शामिल होंगे. इस एक्टिविटी के दौरान आयोजक राजेश अग्रवाल के साथ साथ डायरेक्टर जया चौहान, रिद्धिमा और मौनिशा उपस्थित रहे.