Ananta Miss and Mrs. India Glam: सेमीफाइनलिस्ट प्रतिभागियों का हुआ प्रोमो फोटो एवं विडियो शूट

Ananta Miss and Mrs. India Glam: सेमीफाइनलिस्ट प्रतिभागियों का हुआ प्रोमो फोटो एवं विडियो शूट

Ananya soch: Ananta Miss and Mrs. India Glam Season 6

अनन्य सोच। Ananta Miss and Mrs. India Glam: अनंता मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम सीज़न-6 की सेमीफाइनलिस्ट प्रतिभागियों का अंनता स्पा एंड रिसोर्ट दिल्ली रोड जयपुर में प्रोमो फोटो एवं विडियो शूट हुआ. मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम का ग्रेंड फिनाले 27 से 30 दिसंबर तक अंनता स्पा एंड रिसोर्ट दिल्ली रोड जयपुर में होगा. अनंता रिसोर्ट जयपुर के वाइस प्रेसिडेंट कमर्शियल गौरव मुदगल एवं जी. एम सी. पी. राठौर ने सभी प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया. इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक ने इस अवसर पर अंनता रिसोर्ट की उत्कृष्ट मैनेजमेंट टीम एवं सम्पूर्ण अंनता परिवार का भव्य स्वागत सम्मान अभिनंदन एवं सुप्रीम लग्ज़री सुविधाओं के लिए तहेदिल से आभार व्यक्त किया. टांक ने बताया कि नये साल 2025 की पहली मिस इंडिया ग्लैम 2025 एवं मिसेज़ इंडिया ग्लैम चुनी जायेगी. प्रतिभागियों में भाग लेने के लिए अभी भी वाइल्डकार्ड एन्ट्री ओपन है. होनहार, प्रतिभावान मिस एंड मिसेज़ अपना रजिस्ट्रेशन करा कर इस नेशनल ब्यूटी पेजेंट में भाग ले सकतीं हैं .