जयपुर में बहेगी देश भर के कवियों की काव्य गंगा

जयपुर में बहेगी देश भर के कवियों की काव्य गंगा

अनन्य सोच, जयपुर। जयपुर में हास्य व्यंग हरियाणवी, हास्य व्यंग राजस्थानी, गीत गजल श्रृंगार आदि का जादू चलेगा। क्योंकि गुलाबी नगरी में 8 अप्रैल को बिडला ऑडिटोरियम में काव्य गंगा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के रूप में बहेगी। काव्यम के प्रणेता राजेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान दिल्ली के अरुण जैमिनी और राजेश चेतन, भीलवाड़ा के योगेंद्र शर्मा, इंदौर की डॉ. भुवन मोहिनी, नवलगढ़ के हरिश हिंदुस्तानी, मुंबई के योगेश मिश्रा, दिल्ली की कल्पना शुक्ला अपने कविताओं और शब्दों से लोगों को गुदगुदाते हुए कटाक्ष करेंगे।