कलाप्रेमियों तक कला की पहुंच को आसान बना रहा है 'रूफटॉप'

देशभर के कुशल कलाकारों के जरिए देश की प्राचीन कलाओं को दुनियाभर में पहुंचा रहा है आर्ट-टेक स्टार्टअप- 'रूफटॉप'

कलाप्रेमियों तक कला की पहुंच को आसान बना रहा है 'रूफटॉप'

अनन्य सोच, जयपुर। आज भारत की कई प्राचीन कलाएं व शिल्प कलाएं विलुप्त होती जा रही हैं। ऐसे में आर्ट-टेक स्टार्टअप - रूफटॉप देश की इस समृद्ध संस्कृति को फिर से नया जीवन प्रदान करने की तरफ अग्रसर है। जयपुर के युवा सीए व एंटरप्रेन्योर कार्तिक गग्गर इस अनूठे मंच के जरिए दुनियाभर के कला प्रेमियों को कुशल कलाकारों से सीधे कनेक्ट करके उन्हें कला सीखने का मौका दे रहे हैं | कलाकारों व कलाप्रेमियों के बीच के अंतर को खत्म कर, रूफटॉप भारतीय कलाओं को आसान तरीके से लोगों तक पहुंचा रहा हैं। 

गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रूफटॉप के फाउंडर व सीईओ कार्तिक गग्गर ने बताया कि रूफटॉप के मंच से अधिक से अधिक कलाकार व कलाप्रेमी जुड़ सकें, इसलिए हमने इसका ऐप तैयार किया है जो गूगल प्ले स्टोर व एप स्टोर पर उपलब्ध है। रूफटॉप का विजन है कि लोगों को सरल और आसान तरीके से ऐसा फिजीकल व वर्चुअल स्थान उपलब्ध कराया जाए, जहां कोई भी कला प्रेमी पद्माश्री एवं राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित कलाकारों के साथ जुड़कर कला की बारीकियां सीख सके। ये सभी कलाकार अपने क्षेत्र में निपुण और प्रख्यात हैं। रूफटॉप इन कलाकारों के साथ ऐसी कृतियाँ बनाने में मदद करता है, जिसे जीवन भर के लिए संजोया जा सकता है।

कार्तिक गग्गर का मानना है कि भारत देश संस्कृति, इतिहास, वास्तुकला, संगीत, विजुअल व परफॉर्मिंग आर्ट्स की विविधताओं से परिपूर्ण देश है, जहां ट्रेवल और एक्सपीरियंस उद्योग में काफी कुछ मौजूद है। रूफटॉप एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए लाइव आर्ट वर्कशॉप, मास्टर क्लासेस और प्रोफेशनली क्यूरेटेड आर्ट कोर्स कराए जाते हैं। 

रूफटॉप से वर्तमान में देशभर के करीब 2100 अनुभवी व पुरस्कार प्राप्त कलाकार जुड़े हुए हैं, जो ऑनलाइन वर्कशॉप्स व लाइव क्लासेज के जरिए भारत की विभिन्न परंपरागत कलाओं की 350 से अधिक विधाओं पर कलाप्रेमियों को हिन्दी व अंग्रेजी सहित आठ से अधिक भाषाओं में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। इनमें वारली, फड़, गोंड, मधुबनी, भील, पिछवई, पट्टचित्र, मांडणा, व निर्मल पेंटिंग, पिथोर आर्ट एवं मिनिएचर कुछ प्रमुख व अत्यधिक लोकप्रिय कला रूप हैं। इस ऐप के जरिए कला को और अधिक सहज व दिलचस्प बनाने का प्रयास किया गया है, जो कलाप्रेमियों को काफी पसंद भी आ रहा है। रूफटॉप के जरिए 23 देशों के 45 हजार से अधिक कलाप्रेमी जुड़कर लाभ प्राप्त कर चुके हैं।

यही नहीं, रूफटॉप द्वारा कला की इन विधाओं का डाक्यूमेंटेशन भी किया जा रहा है। ऐप के जरिए दुनिया के किसी भी क्षेत्र का कलाप्रेमी अपनी रूचि के कलाकार से जुड़ सकता है। रूफटॉप ऐप सिर्फ कलाप्रेमियों के लिए ही नहीं, बल्कि कलाकारों के लिए भी काफी लाभप्रद साबित हो रहा है। यह मंच इन कलाकारों के लिए आय का जरिया भी बन रहा है। रूफटॉप की ओर से पिछले कुछ महीनों में राष्ट्रीय स्तर पर आर्ट बैटल, बुलाएं भारत और फड़ से पढ़ जैसी आर्ट एक्टिविटीज सफलतापूर्वक आयोजित की गई है, जिन्हें कला जगत के दिग्गजों द्वारा काफी सराहना प्राप्त हुई है। 'आर्ट बैटल' में जहां सीमित समय में  कलाकारों ने अपने आर्ट का प्रदर्शन किया, वहीं 'फड़ से पढ़' में देशभर के 50  से अधिक स्कूलों ने फड़ कला के माध्यम से अपने पाठ्यक्रम को कैनवास पर साकार किया। 

वहीं, ग्रुप का फ्लैगशिप वेंचर राजस्थान स्टूडियो अवॉर्ड विनिंग कलाकारों के साथ कला-आधारित यात्रा के अनुभवों की श्रृंखला उपलब्ध कराने वाला ऑनलाइन मार्केट प्लेटफॉर्म है।