वरुण धवन ने सराहा मुकेश छाबड़ा का हुनर, ‘बॉर्डर 2’ की कास्टिंग को बताया हिट की गारंटी
Ananya soch: Varun Dhawan praised Mukesh Chhabra's talent and called the casting of 'Border 2' a guarantee of success
अनन्य सोच। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ‘धुरंधर’ में अपनी बेहतरीन कास्टिंग से वाहवाही लूटने के बाद अब उन्होंने बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के लिए भी एक सशक्त और प्रभावशाली कलाकारों की टीम तैयार की है. इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और मोना सिंह जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
हाल ही में आयोजित ‘बॉर्डर 2’ के टीज़र लॉन्च इवेंट में अभिनेता वरुण धवन ने मुकेश छाबड़ा की खुलकर प्रशंसा की. वरुण ने कहा कि जिन फिल्मों में मुकेश छाबड़ा कलाकारों का चयन करते हैं, उनकी सफलता लगभग तय होती है। उन्होंने फिल्म की कास्टिंग को बेहद संतुलित और मजबूत बताया.
वरुण धवन ने जानकारी दी कि फिल्म में मोना सिंह सनी देओल के अपोज़िट एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं. वहीं, उनके अपोज़िट मेधा राणा डेब्यू कर रही हैं। अहान शेट्टी को अनन्या सिंह के साथ कास्ट किया गया है, जिन्हें हाल ही में एक चर्चित प्रोजेक्ट में देखा गया था. इसके अलावा सोनम बाजवा भी फिल्म का हिस्सा हैं, जो दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी। फिल्म में कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है, जिन्हें मुकेश छाबड़ा ने लॉन्च किया है.
वरुण ने कहा, “मुकेश छाबड़ा जिस फिल्म से जुड़ते हैं, वो फिल्म चलनी ही चलनी है।” अभिनेता और किरदार के बीच बेहतरीन तालमेल बैठाने की उनकी खासियत उन्हें सबसे अलग बनाती है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.