Jaipur Music Stage 2026: तीन दिन, अनगिनत सुर—होटल क्लार्क्स आमेर में सजेगा संगीत का भव्य महोत्सव

Jaipur Music Stage 2026: तीन दिन, अनगिनत सुर—होटल क्लार्क्स आमेर में सजेगा संगीत का भव्य महोत्सव

Ananya soch: Jaipur Music Stage 2026

अनन्य सोच। जयपुर लिटरेचर फ़ेस्टिवल के साथ आयोजित होने वाला जयपुर म्यूज़िक स्टेज (JMS) एक बार फिर संगीत प्रेमियों के लिए यादगार अनुभव लेकर आ रहा है. 15 से 17 जनवरी 2026 तक होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में आयोजित होने वाला यह मंच देश के समकालीन, स्वतंत्र और फ़्यूज़न संगीत की विविध रंगत को एक साथ प्रस्तुत करेगा. हर वर्ष की तरह इस बार भी जेएमएस भारतीय संगीत के बदलते परिदृश्य को जीवंत रूप में दर्शाएगा. 

15 जनवरी को मंच का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त सरोद वादक सौमिक दत्ता  ट्रैवलर्स की भावपूर्ण प्रस्तुति से होगा. सरोद की आत्मीय ध्वनि को एम्बिएंट टेक्सचर, स्पोकन वर्ड और साउंड डिज़ाइन के साथ जोड़ती यह प्रस्तुति श्रोताओं को एक अनूठी संगीत यात्रा पर ले जाएगी. इसी दिन वसु दीक्षित कलेक्टिव अपने ऊर्जावान इलेक्ट्रॉनिक-फ़ोक संगीत के साथ श्रोताओं को झूमने पर मजबूर करेगा, जिसमें कबीर और बसवन्ना की रचनाओं की आधुनिक व्याख्या सुनने को मिलेगी. 

16 जनवरी को स्वतंत्र संगीत जगत की सशक्त आवाज़ें मंच साझा करेंगी। मशहूर रॉक बैंड परवाज़ अपनी प्रोग्रेसिव और साइकेडेलिक शैली के साथ प्रस्तुति देगा, जबकि गायक-गीतकार रमन नेगी अपनी संवेदनशील और विचारशील रचनाओं से श्रोताओं को बांधेंगे. जयपुर का लोक-फ़्यूज़न समूह युग्म भी अपनी सामाजिक सरोकारों से जुड़ी कथात्मक प्रस्तुति से इस शाम को खास बनाएगा. 

17 जनवरी को फ़ेस्टिवल का समापन भव्य फ़िनाले के साथ होगा, जिसमें बहुचर्चित 15-सदस्यीय बैंड थैक्कुडम ब्रिज अपनी ऊर्जावान लाइव परफॉर्मेंस से मंच पर धमाल मचाएगा. साथ ही गौली भाई अपने फ़ोक-रॉक और वैश्विक ध्वनियों के अनूठे मिश्रण से संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करेगा. 

जयपुर म्यूज़िक स्टेज 2026 न केवल संगीत का उत्सव है, बल्कि रचनात्मकता, सहयोग और सांस्कृतिक संवाद का जीवंत मंच भी है, जो हर श्रोता के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बनने जा रहा है.