शीला पुरोहित, दिव्य सुथार और विपुल दाधीच ने जीते नकद पुरस्कार
कला गुरू पद्मश्री रामगोपाल विजयवर्गीय की बीसवीं पुण्य तिथि पर आयोजित हुआ तीन दिवसीय आयोजन पचपन युवा कलाकारों ने जीवंत किए फिगरेटिव कला के कई रंग
अनन्य सोच, जयपुर। जल महल के पास स्थित पद्मश्री रामगोपाल विजयवर्गीय म्यूज़ियम की ओर से शहर में उनकी बीसवीं पुण्य तिथि के मौके पर तीन दिवसीय आर्ट कैंप का आयोजन किया गया।
इस तीन दिवसीय कैंप में शहर के पचपन युवा चित्रकारों ने तीन दिन तक फिगरेटिव कला के विविध रूपों का चित्रण किया। इस चित्रण में कलाकार शीला पुरोहित ने कपड़े और पेपरमैशी के मिश्रण से रामगोपाल विजयवर्गीय का जिस अंदाज में जीवंत चित्रण किया उसकी जमकर सराहना हुई। शीला को इसके लिए पांच हजार रूपए के नकद पुरस्कार से नवाजा गया। दिव्य सुथार को तीन हजार का द्वितीय तथा विपुल दाधीच को दो हजार रूपए का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसके अलावा शोभा विजयवर्गीय और नीतू सिंह को एक-एक हजार रूपए के विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। इस मौके पर कैंप में बनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। विजेताओं को कमल विजयवर्गीय, लोकेश कुमार सिंह साहिल, रमेश खत्री, अशोक सुमन और वरिष्ठ पत्रकार व चित्रकार विनोद भारद्वाज ने पुरस्कृत किया।