Natak Manto in Marwar: नाटक "मारवाड़ में मंटो" का मंचन

Natak Manto in Marwar: नाटक "मारवाड़ में मंटो" का मंचन

 Ananya soch: Natak Manto in Marwar

अनन्य सोच। Natak Manto in Marwar: रवींद्र मंच के स्टूडियो (मिनी) थिएटर में "रंग प्रीत थिएटर ग्रुप" संस्था द्वारा नाटक "मारवाड़ में मंटो" का मंचन हुआ. यह नाटक मूल रूप से सआदत हसन मंटो की दो कहानियों बू और नंगी आवाज़ें पर आधारित था, जिसे निर्देशक ने गांव की चौपाल के माध्यम से प्रस्तुत कर एक नया प्रयोगात्मक तरीका प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने काफ़ी सराहा.

नाटक का निर्देशन जयपुर के प्रतिभाशाली युवा रंगकर्मी राजदीप वर्मा ने किया. नाटक को 45 दिवसीय नाट्य कार्यशाला के दौरान तैयार किया गया. नाटक में इन दोनों कहानियों के माध्यम से समाज में रहने वाले ग़रीब लोगों की गुज़र बसर के बारे में रोचक तरीके से बताने की कोशिश की गई. आर्थिक रूप से पिछड़े लोग अपनी छोटी छोटी ज़रूरतों के लिए भी किस तरह जूझते हुए जीवन यापन कर रहे हैं, यही बताना इस नाटक का उद्देश्य था. साथ ही ये लोग किस तरह से अपना दोहरा जीवन बिताने के लिए मजबूर हैं, इसे परत दर परत बताने में नाटक सफल रहा.

मंच पर विनोद कुमार जोशी, समीर राजपूत और दीपक ने अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों को अन्त तक बांधे रखा. 

मंच पार्श्व में प्रकाश व्यवस्था कमलेश बैरवा और मंच व्यवस्था काजोल गर्ग ने संभाली.