प्रदेश की प्रतिभाओं को मिलेगा शेरवानी एक्सीलेंस अवॉर्ड 

प्रदेश की प्रतिभाओं को मिलेगा शेरवानी एक्सीलेंस अवॉर्ड 

अनन्य सोच, जयपुर। वरिष्ठ समाजसेवी और रोटेरियन अब्दुल सलीम ख़ान शेरवानी की स्मृति में आयोजित होने वाले कार्यक्रम 'पापा कहते थे' में राजस्थान की प्रतिभाओं को शेरवानी एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति को नए आयाम देने के उद्देश्य से लेखन, वादन और गायन से जुड़े कलाकारों को न केवल मंच प्रदान किया जाएगा बल्कि उन्हें राजस्थान कला जगत के वरिष्ठ लेखक और पद्मश्री शख्सियतों से सम्मानित भी करवाया जाएगा। कार्यक्रम संयोजिका रेशमा ख़ान ने बताया कि शहर में शुक्रवार की शाम आरएएस क्लब में राजस्थान के जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस मौके पर बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय, वायलिन वादक गुलजार हुसैन, सिंगर रहमान हरफनमौला, आरजे डॉ.जेबा जीनत, सिंगर रश्मि बालोदिया, सात्विक भट्ट, मो.जमान, शाइस्ता मेहजबीन, हसीन बानो और हनुमानगढ़ की रुख्साना मीरासी को शेरवानी एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम का संचालन अनुराग भारद्वाज करेंगे।