छत्तीसगढ़ में एमयूजे की विदूषी ने लहराया परचम, कराटे चैंपियनशिप में जीता कांस्य

छत्तीसगढ़ में एमयूजे की विदूषी ने लहराया परचम, कराटे चैंपियनशिप में जीता कांस्य

अनन्य सोच, जयपुर। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (एमयूजे) की छात्रा विदूषी कसानिया ने छत्तीसगढ़ में जीत का परचम लहराया। अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय विलासपुर, छत्तीसगढ़ में हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे प्रतियोगिता में विदूषी कसानिया ने 68 किलोवर्ग में कांस्य पदक जीता है। खेल अधिकारी संजीव शर्मा ने बताया कि 17 से 22 जनवरी के मध्य हुई इस राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। स्पर्धा में कुल 2300 कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। छात्रा विदूषी की इस उपलब्धि पर प्रेसिडेंट प्रो. जीके प्रभु, प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. एन.एन. शर्मा, प्रो-प्रेसिडेंट (डेजिगनेटेड) डॉ. थम्मैयाह चिक्केरा, रजिस्ट्रार डॉ. नीतू भटनागर, डायरेक्टर डीएसडब्ल्यू प्रो. एडी व्यास और डिप्टी डायरेक्टर डीएसडब्ल्यू प्रो. रीना पूनिया ने बधाई दी