हेलो मायड़ भासा रो कार्यक्रम रविवार को

अनन्य सोच,जयपुर। राजस्थानी युवा समिति द्वारा 'हेलो मायड़ भासा रो' कार्यक्रम का आयोजन रविवार शाम 6 बजे जवाहर कला केंद्र में किया जाएगा। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण राजपुरोहित ने बताया की युवाओं को राजस्थानी भाषा की मान्यता के आंदोलन में जोड़कर इसे जन आंदोलन बनाने के लिए राजस्थानी युवा समिति पूरे राजस्थान में घूम घूम कर "हेलो मयाड़ भासा रौ" कार्यक्रम का आयोजन कर रही है इन कार्यक्रमों के माध्यम से राजस्थानी भासा की आवश्यकता और महत्व युवाओं तक पहुँचाने का प्रयास  किया जा रहा है। समिति के सचिव अरविंद जोशी ने बताया की राजस्थानी युवा समिति प्रदेशभर में राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए जागरुकता मुहीम चला रही है, इसके अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में जाकर युवाओं को इस अभियान से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसके तहत ही राजस्थानी युवा समिति की जयपुर टीम अभिषेक, लोकेन्द्र सिंह क़िलानौत , शुभम, रोहन, एवं दिलीप सिंह अन्य की देख रेख में ये भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थानी युवा समिति के प्रमुख सलाहकार एवं इतिहास के अध्यापक राजवीर सिंह चलकोई करेंगे, साथ ही डॉ. शारदा कृष्ण, डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा, बनवारी लाल गोस्वामी, पंकज सोनी, प्रियंका दवे, म्यूजिक परम्, इसरार लाडनूं, अरविंद जाजड़ा, लक्ष्यराज लुहारिया, पराक्रम राठौड़, रक्षा राजपुरोहित आदि राजस्थान के साहित्य, कला एवं सोशल मीडिया जगत के सितारे उपस्थित होंगे।