परीक्षित सिंह ने डॉ. बगरहट्टा से उनकी पुस्तक पर चर्चा की

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का पहला दिन -ओलंपिक गोल्ड पदक विजेता अभिनव बिंद्रा और मेदांता के चेयरमैन और एमडी, डॉ. नरेश त्रेहान रहे मौजूद जेएलएफ में डॉ राजीव बगरहट्टा की पुस्तक 'वेल प्लेड' का हुआ विमोचन

परीक्षित सिंह ने डॉ. बगरहट्टा से उनकी पुस्तक पर चर्चा की

अनन्य सोच, जयपुर। जयपुर के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और कंट्रोलर डॉ राजीव बगरहट्टा द्वारा लिखित पुस्तक 'वेल प्लेड- फ्रॉम हियर टू एटरनिटी' का विमोचन जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) के पहले दिन गुरुवार को फ्रंट लॉन में किया गया। पुस्तक में डॉ. राजीव ने अपने पिता जगदीश प्रसाद बगरहट्टा की अपरंपरागत यात्रा के बारे में बताया है, जिसमें उन्होंने उनके संघर्ष, 'कम्पेशन' और 'पैशन' के बारे में लिखा है। ओलंपिक गोल्ड पदक विजेता अभिनव बिंद्रा और मेदांता के चेयरमैन व एमडी, डॉ. नरेश त्रेहान ने पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर एक्सेस हेल्थ केयर के सीईओ परीक्षित सिंह ने डॉ. बगरहट्टा से उनकी पुस्तक पर चर्चा की।

डॉ. बगरहट्टा ने कहा कि यह एक मानवीय कहानी है, जिसका उदेश्य आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करना है। यह पुस्तक लिखने की यात्रा और चुनौतियों के बारे में डॉ. बगरहट्टा ने कहा कि मेरे पिता की जिंदगी बहुत असामन्य थी, जिसे मैं लोगों को बताना चाहता था। यह पुस्तक लिखने के लिए मैंने करीब 200 लोगों का इन्टरव्यू किया, उनके जन्म स्थान अलवर गया, उनकी पसंदीदा फिल्में देंखी और उनके जीवन के महत्वपूर्ण किस्सों को समझा। इन बिंदुओं को जोड़कर मैंने उनकी जीवन की कहानी को लिखा है। इन बिंदुओं को जोड़ना और उन तथ्यों को एक साथ जोड़कर एक पुस्तक का रूप देना मेरे लिए सबसे चुनौतिपूर्ण था। इस दौरान डॉ. बगरहट्टा ने अपने पिता और मेजर ध्यानचंद का किस्सा और पुस्तक से कुछ अन्य अंश भी दर्शकों को पढ़कर सुनाए।