रतननगर की हवेलियों में हुआ फाल्गुनी गीतों का फिल्मांकन

ऐतिहासिक हवेलियों, बावड़ियों और कूओं पर किया होली के उल्लास का चित्रण

रतननगर की हवेलियों में हुआ फाल्गुनी गीतों का फिल्मांकन

अनन्य सोच, जयपुर। राजस्थानी संस्कृति के लिए पिछले चार दशक से भी अधिक समय से समर्पित वीणा म्यूज़िक की ओर से हाल ही में चूरू जिले के रतननगर की हवेलियों में होली के उल्लास का जीवंत चित्रण किया गया। निर्माता हेमजीत मालू ने बताया कि इस वीडियो फिल्म में होली की ठिठोली और मस्ती लुटाते गीतों पर आधारित नृत्य देखने योग्य होंगे। ये चित्रांकन हवलेलियों के अलावा वहां स्थित कई ऐतिहासिक बावड़ियों और कूओं पर भी किया गया। इसे जल्दी ही यू-ट्यूब सहित विभिन्न सोशल मीडिया पर जारी किया जाएगा। संतोष क्रांति मिश्रा इसके निर्देशक और कमलेश चौधरी सहायक निर्देशक हैं। इसके हीरो राकेश नामदेव, हीरोइन मुस्कान पारीक पर विभिन्न दृश्य फिल्माए जा रहे हैं। रतननगर की हीरावत हवेली में राजस्थान साहित्य कला संस्थान के अध्यक्ष मुरारीलाल महर्षि की अध्यक्षता में हुए शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चुरू के जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग थे. समाज सेवी बसंत हीरावत तथा राजेन्द्र धीरेंद्रा व नारायण सोनी ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की।