Kuch khattaa ho jaay movie: एक मीठी प्रेम कहानी है कुछ खट्टा हो जाए
Ananya soch: Kuch khattaa ho jaay movie
अनन्य सोच। Kuch khattaa ho jaay movie: “ हमारी फ़िल्म का नाम भले ही Kuch khattaa ho jaay है लेकिन यह एक पारिवारिक कहानी पर बनी साफ़ सुथरी फ़िल्म है जिसमें आपको परिवार की बोंडिंग, आपसी प्रेम , अपनेपन का एहसास व एक दूसरे के प्रति ज़िम्मेदारी के रंग देखने को मिलेंगे।” यह कहना था गायक से अभिनेता बने गुरु रंधावा (guru randhawa) का जो आज जयपुर में अपनी पहली फ़िल्म “Kuch khattaa ho jaay ” के प्रमोशन के लिए जयपुर आए थे.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी फ़िल्म महिला सशक्तिकरण का संदेश देती है. यह कहानी लड़कियों की शिक्षा के महत्व को बताती है. एक लड़की शिक्षित होती है तो एक साथ दो परिवार समृद्ध होते हैं , पहला उसका वो परिवार जिसमें उसका जन्म हुआ और दूसरा जहां वो शादी होकर जाती है.
Saiee Manjrekar ने कहा कि anupam kher सरीखे बड़े अभिनेता के साथ काम करके बहुत सीखने को मिले. वे अभिभावक की तरह व्यवहार करते हैं. आपकी ग़लतियों को सुधारते हैं. आपको किस संवाद को कैसे बोलना है,सिखाते हैं. ऐसे अभिनेता के साथ काम कर आप समृद्ध होते हैं. आगरा की पृष्ठभूमि पर आधारित 'इस फ़िल्म में anupam kher बेहद महत्वपूर्ण भूमिका में है. फ़िल्म में एक सरफिरा मजनू है जिसकी भूमिका guru randhawa ने निभाई है और 'खूबसूरत लैला' है सई जिनके बीच एक टेढ़ी-मेढ़ी प्रेम कहानी प्रस्तुत की गई है. उनकी प्रेम कहानी में उनके परिवार भी शामिल है.
इस फ़िल्म का निर्देशन जी अशोक द्वारा किया है. अमित भाटिया, राज सलूजा, सुमित भाटिया और श्रद्धा चंदवरकर फिल्म के निर्माता हैं.