rajasthani artists: बॉलीवुड की नामी हस्तियों के साथ अहम किरदार में दिख रहे राजस्थान के कई कलाकार
rajasthani artists: बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा, डिंपल कपाड़िया, दीपक डोबरियाल जैसे एक्टर्स के साथ किया है काम
Ananya soch: rajasthani artists
Avinash parasa
अनन्य सोच, जयपुर। rajasthani artists: प्रदेश का टैलेंट समय-समय पर सुर्खियां बटोरता रहता है, चाहें वो कोई भी क्षेत्र हो यहां से निकलकर कई कलाकारों ने देश-विदेश में अपना नाम भी कमाया है. बात की जाए फिल्म और बेब सीरीज की तो इसमें भी कई कलाकारों ने अपनी अलग पहचान बनाकर राजस्थान का नाम रोशन किया है. यहां से इरफान खान जैसे सरीखे एक्टर निकले है, जिनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना था. वर्तमान में प्रदेश के कई कलाकार ऐसे भी हैं, जो वेब सीरीज (web series) और मूवीज में विभिन्न तरह के रोल निभा रहे हैं. इनमें से कई कलाकारों ने बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा (sanya malhotra) , डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) , दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) जैसे एक्टर्स के साथ बेहतरीन अदाकारी कर स्क्रीन शेयर करते हुए अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है.
इन वेब सीरीज फिल्मों में दिखा टैलेंट
फिल्म 'कथल' : हाल ही सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म कथल (movie kathal) में जयपुर की अपूर्वी चतुर्वेदी ने अमिया का किरदार निभाया है. फिल्म में अमिया का किरदार कहानी का अहम हिस्सा रहा है. 'सास, बहू और फ्लेमिंगो' इस वेब सीरीज में गुजरात के कच्छ इलाके की कहानी है, जहां डिंपल कपाड़िया एक ड्रग्स का बहुत बड़ा अंपायर चलाती हैं. इस वेब सीरीज में जयपुर की अलीशा सोनी ने अहम किरदार निभाया है, जो डिंपल कपाड़िया का बिजनेस संभालती है. वहां संदीप शर्मा ने युवा डिंपल कपाड़िया के पति का किरदार निभाया है. रोहन सिंह ने बिरसा के रूप में दीपक डोबरियाल के दाहिने हाथ का नकारात्मक किरदार निभाया है.
इसके अलावा सिद्धार्थ कुमावत, सुब्रत, रोहित चौधरी सहित करीब प्रदेश के 70 कलाकारों ने काम किया है.
द ग्रेट वेडिंग ऑफ मुन्नेश' इस वेब सीरीज में प्रदेश की जूही सेसानी ने अभिनेता अभिषेक बनर्जी के अपोजिट मुख्य किरदार निभाया है. इसमें जूही ने राजकुमारी प्रीतिका का किरदार निभाया है, जिसमें अभिषेक स्वयंवर के लिए प्रीतिका के पास आता है.
इनका कहना है........
- पिछले कई सालों से राजस्थान में कास्टिंग के माध्यम से यहां के कई कलाकारों को उचित मंच दिया है. हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज सास, बहू और फ्लेमिंगा में प्रदेश के करीब 70 कलाकारों ने काम किया. इसके अलावा अपकमिंग प्रोजेक्ट में तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी स्टारर 'वो लड़की है कहा' और सुष्मिता सेन स्टारर बेब सीरीज 'आर्या' में भी प्रदेश के कलाकार इन बड़े मेलेब्रिटीज के साथ अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.
-समीर पहाड़िया, कास्टिंग डायरेक्टर, राजस्थान