मालवीय नगर में पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत का नियंत्रित ध्वस्तीकरण
सुरक्षा कारणों से आसपास की बिल्डिंगें खाली, जेडीए की त्वरित कार्रवाई
Ananya soch: Controlled demolition of a five-storey under-construction building in Malviya Nagar
अनन्य सोच। मालवीय नगर के गिरधर मार्ग स्थित निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत में अचानक आई गंभीर दरारों के बाद रविवार दोपहर जेडीए ने इमारत को नियंत्रित तरीके से ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी. किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए जेडीए टीम ने सबसे पहले भवन के बराबर बने एक अस्पताल सहित पास की अन्य इमारतों को एहतियातन खाली कराया. मौके पर जेसीबी मशीनों के साथ जेडीए का दस्ता, तकनीकी विशेषज्ञ और भारी पुलिस बल तैनात रहा.
अधिकारियों के अनुसार दोपहर बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई प्रारंभ हुई। सुरक्षा मानकों के तहत शुरुआती चरण में बिल्डिंग के बेसमेंट को मलबे से भरकर स्थिरता प्रदान की गई, ताकि गिराने के दौरान कोई जोखिम न रहे. साथ ही संरचना को अस्थायी सहारा देने वाली दो बड़ी क्रेन भी हटा दी गईं. कार्रवाई के दौरान आसपास बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए, जिन्हें सुरक्षा घेरे से बाहर रखा गया.
जेडीए के पुलिस उपाधीक्षक इस्लाम खान ने बताया कि शनिवार को इमारत में गंभीर दरारें दिखाई देने पर जेडीए और एसडीआरएफ टीम तत्काल सक्रिय हुई. इमारत को दो क्रेन लगाकर सपोर्ट दिया गया और आसपास के क्षेत्र को खाली कराने के साथ ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किया गया. 233 वर्गगज के प्लॉट पर बनी यह इमारत बेसमेंट सहित पांच मंजिलों तक निर्माणाधीन थी.
सूत्रों के अनुसार भवन जेडीए क्षेत्राधिकार में आता है, जबकि भवन स्वामी ने नगर निगम में निर्माण अनुमति शुल्क जमा कराने की जानकारी दी है. इस विसंगति की जांच जारी है। जेडीए अधिकारियों का कहना है कि लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए इमारत को नियंत्रित तरीके से गिराने की कार्रवाई जारी है. पहले चरण में साइड की दीवारों और पिलर्स को तोड़ा जा रहा है, ताकि ध्वस्तीकरण पूरी तरह सुरक्षित एवं व्यवस्थित तरीके से पूरा किया जा सके.