एयरपोर्ट पर 26 से लागू होगा समर शेड्यूल, शहरों के लिए बढ़ेगी कनेक्टिविटी

सीधी एयर कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी

ऋषिराज जोशी

अनन्य सोच,जयपुर। एयरपोर्ट पर 26 मार्च से समर शेड्युल लागू होगा। इससे पटना, चंडीगढ़, पुणे, सूरत सहित अन्य शहरों के लिए कनेक्टिविटी बढ़ेगी। जयपुर एयरपोर्ट से वर्तमान में प्रतिदिन 62 विमानों का संचालन हो रहा है। समर शेड्यूल में 61 घरेलू फ्लाइट संचालित होंगी। इनमें 55 घरेलू फ्लाइट और 6 इंटरनेशनल फ्लाइट शामिल है। वहीं 26 मार्च से जयपुर एयरपोर्ट से आधा दर्जन फ्लाइट बंद हो जाएगी। इसके अलावा 4 नई फ्लाइट शुरू होंगी। वर्तमान में जयपुर से देश के 20 शहरों के लिए फ्लाइट संचालित हो रही हैं। समर शेड्यूल में पटना के लिए सीधी एयर कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी।

समर शेड्युल में जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की सुबह 8.30 बजे दिल्ली, इंडिगो की शाम 7.10 बजे दिल्ली, स्पाइसजेट की सुबह 8.35 बजे मुम्बई, इंडिगो की रात 9 बजे मुम्बई, स्पाइसजेट की सुबह 11.35 बजे जैसलमेर की फ्लाइट बंद होगी। वहीं स्पाइसजेट की जयपुर से सुबह 5.25 बजे पुणे, इंडिगो की दोपहर 1.30 बजे चंडीगढ़, इंडिगो की शाम 5.30 बजे पटना और स्पाइसजेट की सुबह 9.05 बजे सूरत के लिए फ्लाइट शुरु होगी। स्पाइसजेट की सुबह 6.25 बजे दिल्ली और इंडिगो की सुबह 10.30 बजे अहमदाबाद, इंडिगो की रात 9.25 बजे पुणे, स्पाइसजेट की सुबह 7 बजे अमृतसर, इंडिगो की सुबह 9.50 बजे चंडीगढ़, इंडिगो की सुबह 11.15 बजे जोधपुर की फ्लाइट नए नंबरो से संचालित होगी।