three day National Youth Music Festival: सुर संगम का 35वां तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा संगीत समारोह 8 जनवरी से
अव्वल रहने वाली प्रतिभा को मिलेगा 1.00 लाख रूपए का नकद पुरस्कार पद्मश्री पीनाज मसानी और पद्मश्री वासिफुद्दीन डागर करेंगे सिरमौर प्रतियोगितयों का चयन
![three day National Youth Music Festival: सुर संगम का 35वां तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा संगीत समारोह 8 जनवरी से](https://ananyasoch.com/uploads/images/2025/01/image_750x_6777ba3890de8.jpg)
Ananya soch: three day National Youth Music Festival
अनन्य सोच। three day National Youth Music Festival: सुर संगम संस्थान का 35वां तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा संगीत समारोह 8 से 10 जनवरी तक जवाहर कला केन्द्र में आयोजित किया जाएगा. ये तीन दिवसीय समारोह जवाहर कला केन्द्र की सहभागिता में कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित किया जाएगा.
सुर संगम के अध्यक्ष के.सी मालू और महासचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय समारोह में जयपुर सहित देश के 10 राज्यों की 40 से भी अधिक प्रतिभाएं केन्द्र के रंगायन ऑडिटोरियम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी.
इस दौरान जाने-मानी गायिका पद्मश्री पीनाज़ मसानी और ध्रुवपद गायक पद्मश्री वासिफुद्दीन डागर समारोह के मुख्य निर्णायक की भूमिका में रहेंगे और इन 40 प्रतिभाओं के हुनर की परख करेंगे.
समारोह का उद्घाटन 8 जनवरी को दोपहर 3.00 बजे केन्द्रीय कानून और संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे. 9 जनवरी को दिनभर प्रतियोगिताओं के आयोजन के बाद शाम 6.00 बजे से सुगम और लोक संगीत समारोह आयोजित किया जाएगा. 10 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा.
प्रतियोगितयों को मिलेंगे लाखों रूपए के इनाम
सिरमौर मुकाबलों के बाद चयनित प्रतिभाओं को लाखों रूपए के नकद इनाम दिए जाएंगे. मुकाबलों में अव्वल रहने वाली एक प्रतिभा को 1.00 लाख रूपए का नकद इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा भी विजेताओं को कई नकद पुरस्कार दिए जाएंगे.