Malhar Utsav: मल्हार उत्सव' का पोस्टर लॉन्च
Malhar Utsav: विश्वमोहन भट्ट, नयन घोष, वसीफुद्दीन सरीखे कलाकारों की प्रस्तुतियां रहेगी आकर्षण केन्द्र
ananya soch: Malhar Utsav
अनन्य सोच, जयपुर। Malhar Utsav:उस्ताद इमामुद्दीन खान डागर इंडियन म्यूजिक आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, संगीत नाटक अकादमी व जवाहर कला केंद्र के सह तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय 'मल्हार उत्सव' (Malhar Utsav) का पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम बुधवार को जेकेके में हुआ. कार्यक्रम संयोजक शबाना डागर ने बताया कि एक से पांच अक्टूबर तक जेकेके में चलने वाले इस महोत्सव में जयपुर सहित देश के विभिन्न हिस्सों आए लगभग पचास कलाकार व संगीतविद् हिस्सा लेंगे. डागर ने बताया कि उत्सव में पद्मविभूषण व ग्रैमी अवार्ड सम्मानित पंडित विश्वमोहन भट्ट, संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित तबला व सितार वादक पंडित नयन घोष, पद्मश्री उस्ताद वसीफुद्दीन डागर, तबला वादक उस्ताद तौफीक कुरैशी सहित कई अन्य कलाकार प्रस्तुतियां देंगे. मल्हार उत्सव में सुबह के सत्र में केंद्र के कृष्णायन में गुणिजन सभा का आयोजन होगा, जिसमें संगीतविदों द्वारा संगीत के विभिन्न विषयों पर चर्चा व विवेचना होगी. मल्हार रागों पर आधारित आर्ट इंस्टॉलेशन की प्रदर्शनी सुकृति आर्ट गैलरी में प्रदर्शित की जाएगी. इसके अलावा नवाब खान द्वारा संयोजित सुबह साढ़े सात बजे से राग संगीत पर आधारित ध्यान सत्र आयोजित होगा. सुबह के सत्र में शहर के वरिष्ठ मांड गायक पंडित व हनुमान सहाय युवा कलाकार हुल्लास पुरोहित अपनी प्रस्तुति देंगे. डागर ने बताया गुणीजन सभा के आयोजन गत बीस वर्षों से विभिन्न शहरों में आयोजित किए जा रहे है। सभा के माध्यम से संगीत प्रेमी कला व संगीत के विभिन्न विषयों से परिचित होते है.