जयपुर के मूर्तिकार रामअवतार शर्मा ने बनाई  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी हीराबेन की प्रतिमा

जयपुर के मूर्तिकार रामअवतार शर्मा ने बनाई  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी हीराबेन की प्रतिमा

Ananya soch: Jaipur sculptor Ram Avtar Sharma created the statue of Prime Minister Narendra Modi's mother Hiraben

अनन्य सोच। राजस्थान की समृद्ध शिल्प परंपरा को नई ऊंचाई देते हुए जयपुर के प्रसिद्ध मूर्तिकार रामअवतार शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी हीराबेन मोदी की प्रतिमा बनाकर भारतीय कला और भावनात्मक अभिव्यक्ति का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है. मकराना के शुद्ध संगमरमर से निर्मित यह प्रतिमा पूरी तरह हाथों से तराशी गई है, जिसमें किसी मशीन का उपयोग नहीं किया गया. करीब दो महीने की मेहनत और चार कलाकारों की टीम के सहयोग से बनी यह कलाकृति मातृभक्ति और पारंपरिक शिल्पकला का सुंदर संगम है. 

रामअवतार शर्मा ने पहले इस प्रतिमा का क्ले मॉडल तैयार किया और फिर संगमरमर पर सूक्ष्म नक्काशी की. पॉलिशिंग और पेंटिंग के बाद मूर्ति को जीवंत रूप मिला। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को यह प्रतिमा दिल्ली स्थित उनके आवास पर जाकर भेंट करना उनके जीवन का सबसे गर्वपूर्ण क्षण रहा. शर्मा ने इस अवसर का श्रेय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को दिया, जिनकी पहल पर यह मुलाकात संभव हो सकी. 

उन्होंने कहा कि प्रतिमा के हर भाव और चेहरे की कोमलता को उन्होंने पूर्ण संवेदनशीलता से गढ़ा, ताकि यह सिर्फ एक कलाकृति नहीं बल्कि मातृ स्नेह और श्रद्धा का प्रतीक बन सके. मकराना संगमरमर की यह मूर्ति आज राजस्थान की शिल्पकला के गौरव और भारतीय संस्कृति की आत्मा का सजीव प्रतीक बन गई है.